महाराष्ट्र: भारी बारिश के कारण अकोला में रेल पटरी के नीचे से रोड़ी बही

अकोला में सोमवार को भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे के मुर्तिजापुर-माना मार्ग पर पटरियों के नीचे की पत्थर की रोड़ी बह गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2023, 7:43 AM IST
google-preferred

अकोला: अकोला में सोमवार को भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे के मुर्तिजापुर-माना मार्ग पर पटरियों के नीचे की पत्थर की रोड़ी बह गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शाम छह बजे हीरपुर गेट के पास हुई घटना के बाद कई ट्रेन को उस मार्ग पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया। 12139 सीएसएमटी-नागपुर एक्सप्रेस को भुसावल स्टेशन पर, 01140 मडगांव-नागपुर एक्सप्रेस को अकोला स्टेशन पर और 12112 अमरावती-सीएसएमटी एक्सप्रेस को बडनेरा स्टेशन पर रोक दिया गया।

उन्होंने कहा कि 11121 भुसावल-वर्धा एक्सप्रेस को मुर्तिजापुर स्टेशन पर रोका गया और इसके बाद इसे रद्द कर दिया गया, जबकि कुछ ट्रेन को नागपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल और अन्य मार्गों की ओर मोड़ दिया गया।

 

Published : 

No related posts found.