Maharashtra: आवासीय परिसर में बकरा लाने को लेकर विवाद, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आवासीय परिसर के कुछ लोगों ने बकरीद से पहले एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में बकरा लाए जाने पर आपत्ति जतायी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आवासीय परिसर स्थित एक घर में बकरा लाने पर विवाद
आवासीय परिसर स्थित एक घर में बकरा लाने पर विवाद


ठाणे:  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आवासीय परिसर के कुछ लोगों ने बकरीद से पहले एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में बकरा लाए जाने पर आपत्ति जतायी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मीरा रोड थाने के प्रभारी (एसएचओ) ने बताया कि मंगलवार शाम मामले की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत आवासीय परिसर पहुंची। उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उन्हें शांत किया।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर आया है, जिसमें कुछ लोग चिल्लाते हुए और उस व्यक्ति को बकरा अपने घर ले जाने से रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति हर साल पुलिस को बकरीद से पहले अपने घर में बकरा लाने की जानकारी देता है क्योंकि उसके पास बकरा रखने के लिए कोई अन्य जगह नहीं है। अगले दिन वह बकरा अन्यत्र ले जाता है, वह अपने घर में उसकी कुर्बानी नहीं देता।

उन्होंने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में इस व्यक्ति को बकरे को अपने घर से बाहर ले जाने को कहा गया है।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है और न ही कोई मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार