Road Accident: बुलढाणा में बस पुल से नीचे गिरी, दो की मौत, 20 से अधिक घायल

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक निजी बस के पुल की रेलिंग तोड़कर सूखी नदी में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2023, 3:30 PM IST
google-preferred

बुलढाणा: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक निजी बस के पुल की रेलिंग तोड़कर सूखी नदी में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर चिखली तालुका के पेठ गांव के पास मंगलवार की रात को हुआ, जब चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया।

उन्होंने बताया कि दो महिलाओं में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को चिखली कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि बुलढाणा जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल शेगांव शहर से पुणे की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Published :