Maharashtra: सतारा में टला बड़ा हादसा, पुल से 30 फीट नीचे गिरी MLA की कार, विधायक, बॉडीगार्ड और ड्राइवर जख्मी

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के सतारा में एख बड़ा सड़क हादसा टल गया। यहां भाजपा विधायक जयकुमार गोरे की कार पुल से 30 फीट नीचे गिर गई। विधायक समेत चार लोग घायल हो गये लेकिन गनीमत है कि सभी बाल-बाल बच गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सतारा में टला बड़ा हादसा, पुल से 30 फीट नीचे गिरी MLA की कार
सतारा में टला बड़ा हादसा, पुल से 30 फीट नीचे गिरी MLA की कार


पुणे: महाराष्ट्र में भाजपा विधायक जयकुमार गोरे समेत उनके साथ चल रहे चार लोग सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये। सतारा जिले के फलटन में भाजपा विधायक की कार पुल से 30 फीट नीचे गिर गई है। हादसे में विधायक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। विधायक अलावा उनका बॉडीगार्ड और ड्राइवर भी जख्मी हो गये। 

जानकारी के मुताबिक ये हादसा शनिवार तड़के हुआ है। कार चालक ने अचानक वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। कार लोनंद-फलटन रोड से दूर पुल से 30 फीट नीचे गिर गई। हादसे में मान विधानसभा सीट से विधायक जयकुमार गोरे बरी तरह जख्मी हो गये।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: महाराष्ट्र के सातारा में बड़ा हादसा, टेम्पो पलटने से कई मजदूर घायल

सड़क हादसे में घायल विधायक गोरे को पुणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों का दूसरे अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

अस्पताल के डॉक्टर कपिल जिर्पे के मुताबिक घायल विधायक होश में हैं। विधायक गोरे के सीने में चोट लगी है। पल्स रेट और बीपी सामान्य है।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में सड़क हादसा:अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, एक किशोर सहित दो लोगों की मौत










संबंधित समाचार