

महाराष्ट्र के पालघर जिले में 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि सुरेश कर्मकर्णी पेशे से दोपहिया वाहन मैकेनिक था और उसका शव शनिवार शाम विरार शहर में उसके घर के शयनकक्ष में फांसी से लटका पाया गया था।
उन्होंने बताया कि कर्मकर्णी ने शौचालय में अपनी कलाई कथित तौर पर काट ली और फिर वह शयनकक्ष में चला गया जहां उसने शाम करीब सात बजे स्वयं को फांसी लगा ली।
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के परिजन ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, व्यक्ति ने कर्ज न चुका पाने के कारण यह कदम उठाया।
No related posts found.