Maharashtra: नवी मुंबई में खुद को IRDAI अधिकारी बताकर ठगे 28.8 लाख रुपए, आरोप में दो पर FIR दर्ज

महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर खुद को ‘भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण’ (आईआरडीएआई) का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से 28.8 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2023, 4:50 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर खुद को 'भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण' (आईआरडीएआई) का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से 28.8 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के साइबर पुलिस थाना ने शुक्रवार को शिवम अग्रवाल और राजेंद्र प्रसाद नामक व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

अधिकारी के मुताबिक, शिकायकर्ता ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने खुद को आईआरडीएआई का अधिकारी बताते हुए जुलाई और सितंबर 2023 के बीच उससे संपर्क किया और एक निजी बीमा कंपनी के साथ उसकी बीमा पॉलिसी में जमा किए गए पैसे का दावा करने में मदद करने की पेशकश की।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर राज्य निधि हस्तांतरण, प्रतिभूति जमा, आयकर शुल्क, टीडीएस वारंट पत्र, आरबीआई फंड रिलीज शुल्क और अंतिम समापन शुल्क के रूप में शिकायतकर्ता से 28.8 लाख रुपये लिये।

अधिकारी ने बताया कि जब शिकायतकर्ता ने यह भुगतान ऑनलाइन किया और पॉलिसी के पैसे के बारे में जानकारी मांगी, तब आरोपी ने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। फिलहाल, इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

No related posts found.