Road Accident: सड़क हादसे में 17 पुलिसकर्मी घायल, जानिये कैसे हुई दुर्घटना
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में सोमवार को सुरक्षा ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मियों को लेकर जा रहे एक वाहन के पलट जाने से उसमें सवार 17 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में सोमवार को सुरक्षा ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मियों को लेकर जा रहे एक वाहन के पलट जाने से उसमें सवार 17 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे नाते पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कशेली गांव के पास हुई।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: पुणे में पिकअप गाड़ी और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर, आठ लोगों की मौत
अधिकारी ने बताया कि वाहन उस वक्त पलट गया जब यह प्रस्तावित बारसू रिफाइनरी परियोजना के सर्वेक्षण के सिलसिले में बंदोबस्त ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मियों को लेकर राजापुर जा रहा था।
उन्होंने बताया कि 17 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें रत्नागिरी में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र: निर्माणाधीन इमारत से गिरी लोहे की छड़ पीठ में घुसने से युवक घायल
उन्होंने बताया कि बारसू रिफाइनरी परियोजना के लिए मिट्टी का सर्वेक्षण सोमवार से रत्नागिरी में होने वाला है। परियोजना का विरोध कर रहे कुछ स्थानीय लोग इलाके में सर्वेक्षण वाली जगह पर जमा हो गए हैं।