Maharashtra : इमारत के खंभों में दरार पड़ने के बाद 120 लोगों को निकाला गया
महाराष्ट्र में ठाणे के मुंब्रा इलाके में स्थित आठ मंजिला इमारत के खंभों में दरार पाए जाने के बाद रविवार को उसमें रह रहे करीब 120 लोगों को बाहर निकाला गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे के मुंब्रा इलाके में स्थित आठ मंजिला इमारत के खंभों में दरार पाए जाने के बाद रविवार को उसमें रह रहे करीब 120 लोगों को बाहर निकाला गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के अधिकारियों ने अलमास कॉलोनी में स्थित इस इमारत के सभी 45 फ्लैट को सील कर दिया है। नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ''इमारत में 45 फ्लैट हैं, जिनमें से 10 पहले से ही बंद पाए गए। अन्य 35 फ्लैट में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने रहने के लिए खुद से ही इंतजाम कर लिए हैं।''
यह भी पढ़ें |
Mumbai: डोंबिवली में खतरा बरकरार, 240 लोगों से खाली कराये गये फ्लैट, जानिये पूरा अपडेट
उन्होंने बताया कि इमारत 20 साल पुरानी है और आज (रविवार) सुबह ही खंभों में दरारें देखी गई हैं।
तडवी ने बताया कि इमारत, शहर की खतरनाक ढांचों की सूची में शामिल नहीं थी।
उन्होंने बताया कि इमारत की बिजली और पानी की आपूर्ति को एहतियात के तौर पर काट दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे में दो मोबाइल फोन टावर में लगी आग
उन्होंने बताया, ''इमारत की छत पर मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियों के तीन टावर लगे हुए हैं और निगम के अधिकारियों ने इमारत के पदाधिकारियों से उन्हें हटाने के लिए कहा है।''
तडवी ने बताया कि निगम जल्द ही इमारत पर फैसला लेगा क्योंकि इसकी स्थिति खतरनाक हो गई है।