Maharashtra: गणेश विसर्जन के दौरान महाराष्ट्र में 12 लोगों की मौत, नासिक से सबसे ज्यादा मामले आए सामने

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से नौ लोगों की मौत डूबने से हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 September 2023, 6:30 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से नौ लोगों की मौत डूबने से हुई। 

भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन की शुरुआत बृहस्पतिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर हुई। 10 दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार के समापन दिवस को अनंत चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि नासिक के पंचवटी में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि नासिक रोड इलाके में भी तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई।

उन्होंने बताया कि सतारा के उम्बराज, नांदेड़ के वजीराबाद और मुंबई के समीप रायगढ़ के करजात में डूबने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

अधिकारी के मुताबिक, राज्य के कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी जिले में एक टेम्पो ने मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वाहन के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 17 वर्षीय लड़की और टेम्पो चालक की मौत हो गई।

मुंबई के पश्चिमी हिस्से के जुहू में बृहस्पतिवार को विसर्जन के बीच तट से 16 साल के किशोर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था लेकिन पास के नगर निकाय संचालित कूपर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Published : 
  • 29 September 2023, 6:30 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement