कासगंज: खेत में बने गहरे कुएं में गिरा युवक, जिंदा निकालने की कवायद जोरों पर, देखिये रेसक्यू ऑपरेशन का वीडियो

डीएन संवाददाता

कासगंज में ईट निकाल रहा एक युवक खेत में बने गहरे कुएं में जा गिरा। युवक को जिंदा निकालने के लिये पुलिस-प्रशासन की टीमें समेत ग्रामीण मौके पर मौजूद है। युवक को बचाने के लिये रेसक्यू ऑपरेशन जोरों पर जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



कासगंज: ईंट निकाल रहा युवक खेत में बने एक गहरे कुएं में जा गिरा।  युवक के गहरे कुएं में गिरने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। कुएं में गिरे व्यक्ति को जिंदा निकालने के प्रयास जोरों पर है। पुलिस-प्रशासन की टीम और ग्रामीणों द्वारा जेसीबी मशीनों के जरिये कुएं के समांनतर एक गड्ढा खुदवाया जा रहा है। मौके पर रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह घटना थाना ढोलना क्षेत्र में राजपुर की है। 35 वर्षीय मुन्ना लाल पुत्र सुन्दर लाल निवासी राजपुर आज सुबह अपने खेत के कुंए में से पुरानी ईंट निकाल रहा था। अचानक गिरी मिट्टी की चपेट में आकर मुन्ना लाल दब गया। मुन्ना लाल के गहरे कुएं में फंसे होने की सूचना क्षेत्र में तेजी से फैल गई। 

सूचना के बाद सैकड़ों पुरूष व महिलाएं मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही ढोलना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह इन्दौलिया ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य को युद्ध स्तर पर चलाने का निर्णय लेते हुए तुरंत जेसीबी मशीन  व ट्रैक्टर से गड्ढा खुदवाने का काम शुरू करवा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक युवक को जीवित बाहर निकालने की कोशिशें जारी है। प्रशासन व ग्रामीण हर कीमत पर युवक को जीवित निकालने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रहकर जिंदगी की जंग लड़ रहे युवक को बचाने में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार