महराजगंज: घर में रंगरेलियां मना रहे थे युवक-युवती, परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ा आपत्तिजनक हालत में, पुलिस ले आई कोतवाली, जानिये क्या हुआ आगे

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली के एक गांव में लड़की के घर में युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। डायल 112 दोनों को कोतवाली ल आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर।

आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये युवती-युवती
आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये युवती-युवती


महराजगंज: ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक एक लड़की के घर में युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। रंगे हाथों पकड़े जाने पर परिजनों ने लड़के की जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को मामले की सूचना देकर उसे डायल 112 के सुपूर्द कर दिया। बताया जाता है कि इसके बाद थाने में मामले को मैनेज करने का खेल शुरू हुआ और मामले को रफा-दफा कर दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते 19 जुलाई की रात एक लड़का अपने ही गांव की एक लड़की के घर में घुस गया था। दोनों रंगरेलियां मनाने लगे। जैसे ही इसकी भनक घर के लोगों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद घरवालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां जुटे ग्रामीणों ने आरोपी लड़के की जमकर धुनाई कर दी। लड़की के परिजनों ने आरोपी युवक को सूचना पर पहुंची 112 पुलिस के सुपूर्द कर दिया, जिसके बाद पुलिस उस लेकर कोतवाली आ गई। 

जानकारी के बाद दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे। लेकिन आरोप हैं कि पुलिस कार्यवाही के बजाय बिचौलियों के माध्यम से मामले को मैनेज करने में जुट गई। आरोपी लड़के को घर से दो महीने तक दूर रहने का फरमान सुनाकर मामले को रफा-दफा करा दिया गया। लेकिन आरोपी युवक अब भी गांव में खुलेआम घूम रहा है, जो क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाल जेपी सिंह यादव ने बताया कि लड़के को डायल 112 द्वारा लाया गया था। लड़की के परिजन तहरीर नहीं दिए, इसलिये कोई कार्यवाही नहीं हुई और दोनों पक्ष बिना किसी जोर दबाव के सुलहनामा करके घर चले गये। उन्होंने कहा कि मामले में पैसे का लेन-देन का आरोप निराधार है। इस मामले में सीओ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।










संबंधित समाचार