महराजगंज: अवैध शराब की भट्टियों के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं

महराजगंज नगर के मऊपाकड़ कस्बे की आबादी के बीच शराब भट्टियों को बंद कराने की मांग को लेकर महिलाएं आज लाठी-डंडों के साथ सड़क पर उतर आई और चक्का जाम कर के विरोध प्रदर्शन किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2018, 6:42 PM IST
google-preferred

महराजगंज:  नगर के मऊपाकड़ कस्बे की आबादी के बीच शराब भट्टियों के खिलाफ महिलाएं आज लाठी-डंडों के साथ सड़क पर उतर आई और चक्का जाम कर के विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं की मांग है कि अवैध शराब की भट्टियों के बंद किया जाये।

 

 

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि मौहल्ले में शराब की दुकान होने के कारण आये दिन शराबी हमारे घरों में घुस जाते है और हमारी बहन-बेटियों को छेड़ते रहते है। कई बार हम लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन शराब भट्ठी मालिकों के रसूख के चलते पुलिस ने भी मामले को नजरअंदाज कर दिया। 

महिलाओं का कहना है कि शराब के कारण नगर का माहौल बिगड़ रहा है, लिहाजा प्रशासन इन भट्टियों पर तुरंत रोक  लगाये।
 

Published : 

No related posts found.