महराजगंज: सिसवा में मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने बिखेरे गरबा और डांडिया के रंग, भक्ति गीतों पर नृत्य ने मोहा मन

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे में स्थित श्रीश्याम मंदिर परिसर में मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा गरबा व डांडिया कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर नृत्य से मन मोहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2023, 5:18 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थित श्रीश्याम मंदिर परिसर में मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा विजयदशमी के पर्व पर गरबा व डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मारवाड़ी समाज की महिलाओं एवं युवतियों ने भक्ति गीतों की धुन पर गरबा व डांडिया नृत्य कर सबका मन मोह लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ मारवाड़ी समाज की महिला शरदा अग्रवाल, मीना बंका, उमा जालान, प्रेमलता अग्रवाल ने मां दुर्गा के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम का संचालन खुशबू टिबड़ेवाल व प्रिया टिबड़ेवाल ने किया। 

मारवाड़ी समाज की महिलाओं व युवतियों ने भी भक्ति गीतों धुन पर जमकर गरबा व डांडिया के रंग में थिरकती रही। भक्ति गीत के धुनों पर नृत्य कर रही महिलाओं को देख वहां उपस्थित लोग भावविभोर हो गए। 

महिलाओं ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष योगदान श्रीश्याम मंदिर कमेटी का रहा जिसके कारण इस कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा। 

इस अवसर पर धीरज सिंघानिया, बजरंगी अग्रवाल नितिन अग्रवाल, तुसा अग्रवाल,, रूचि गर्ग, प्रिया सिंधानिया, ज्योति सिंधानिया, प्रिकी अग्रवाल, प्रेमलतता अग्रवाल, दिया सुल्तानिया, उमा जालान, रिना, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

No related posts found.