

महराजगंज के फरेन्दा के बनकटी अस्पताल में बिना कान का बच्चा पैदा होने से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बच्चे के जन्म के बाद इसको देखने के लिए लोगों की उमड़ रही है।
महराजगंज: यूपी के महराजगंज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। फरेन्दा के बनकटी अस्पताल में बिना कान का बच्चा पैदा होने से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बच्चे के जन्म के बाद इसको देखने वाले लोगों की भीड़ लग रही है।
बच्चे की माता का नाम दुर्गावती और पिता का नाम अमरजीत है। ये ग्राम खजुरिया पोस्ट बरातगाड़ा फरेन्दा महराजगंज के निवासी है। बच्चे के पैदा होने के समय नही रोने से माता पिता चिंतित थे। वहीं बिना कान के बच्चे को देखकर बच्चे की मां भी काफी परेशान हो गई।
No related posts found.