महराजगंज: मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन से सपाइयों में नया जोश, यूपी सत्ता में वापसी की बनी रणनीति

डीएन ब्यूरो

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जनपद आगमन से सपाइयों में नया जोश दिखा। इस मौके पर सपा नेताओं ने यूपी सत्ता में वापसी का ऐलान करते हुए चुनावी रणनीति भी बनाई गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के जनपद आगमन के मौके पर सपाइयों में आज नया जोश देखने को मिला। यूथब्रिगेड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगामा विधान सभा चुनाव को लेकर न केवल कार्यकर्ताओ में नई ऊर्जा का संचार किया बल्कि हर हाल में चुनाव जीतने को लेकर पार्टी कार्यालय में ठोस रणनीति भी बनाई गई। इस मौके पर सिद्धार्थ सिंह समेत सपा के अन्य नेताओं ने 2022 में यूपी की सत्ता में वापसी का संकल्प दोहराया। 

जनपद में पहुंचे मुलायम सिंह यूथब्रिगेड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष

इस मौके पर जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन, पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल, सपा नेता सुनील सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, आमिर ख़ान, समेत सभी पूर्व विधायक समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और मौजूद रहे। सभी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2022 में दोबारा यूपी का मुख्यमंत्री बनाने के लिये चुनावी समर में हर हाल में भाजपा को हराने की घोषणा की।   

मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओ ने उनका जमकर स्वागत किया और पार्टी के पक्ष में जयघोष के नारे लगाये। 

पार्टी कार्यालय पर आयोजित मिटिंग के दौरान सिद्धार्थ सिंह ने कार्यकताओं में नया उत्साह भरते हुए सभी से आगामी विधानसभा चुनाव के लिये कमर कसने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कड़े संघर्ष का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि बीते पंचायत चुनाव में भाजपा ने सत्ता के बल पर जमकर धांधली की, जिसका जबाव विधान सभा चुनाव में जनता द्वारा दिया जायेगा।  

उन्होंने महंगाई, भष्टाचार, हत्या, लूट, समेत तमाम मुद्दों पर यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे। 










संबंधित समाचार