

महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को लेखपाल ने चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला..
महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के झरवलिया गांव में बीते 16 अप्रैल को गोरखपुर मंडलायुक्त व आईजी रेंज गोरखपुर मधवलिया गोसदन का दौरा करने के बाद प्राथमिक विद्यालय झरवलिया पर चुनाव की तैयारी के मद्देनजर स्थलीय जांच करने पहुंचे।
यहां से उनके जाने के बाद उसी प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक वृद्ध दिव्यांग आ पहुंचा। दिव्यांग ने सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में हल्का लेखपाल कृष्ण मुरारी लाल से जानकारी मांगी तो लेखपाल बौखला उठे।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई पर उतर आया। लेखपाल ने अपने पैर से चप्पल निकाल कर दिव्यांग को पीटने लगे। वही खड़े किसी व्यक्ति ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
No related posts found.