...जब विधायक बनकर एक व्यक्ति ने कानूनगो को फोन पर हड़काया!
सदर तहसील के एक कानूनगो के फोन पर विधायक बन कर फर्जी रूवाब झाड़ना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। जानें डाइनामाइट न्यूज पर पूरा मामला
महराजगंजः सिन्दुरिया थाना क्षे़त्र के ग्राम सोनवल निवासी एक व्यक्ति को चालाकी दिखानी बेहद भारी पड़ी है। आरोपी ने सदर विधायक बनकर सदर तहसील के कानूनगो को फोन कर हड़काया और जल्द अपना काम करने को कहा। अब इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मैं विधायक बोल रहा हूं
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला कुछ दिन पहले का है। सोनवल निवासी एक व्यक्ति ने सदर तहसील के कानूनगो को मोबाइल से फोन किया और खुद को सदर विधायक बताया। आरोपी ने फोन पर कहा "मैं विधायक बोल रहा हूं। तुम मिश्रा जी (फोन करने वाला) का कार्य क्यों नहीं कर रहे हो"।
कानूनगो ने फोन पर जवाब दिया कि "ऐसे तैसे कोई कार्य संभव नहीं है। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ही कोई कार्य किया जा सकता है"।
बताया जाता है कि कानूनगो का जवाब सुनकर उक्त व्यक्ति फोन पर ही आग बबूला हो गया और तब उसने कानूनगो को अपशब्दों का भी प्रयोग किया।
कसा पुलिसिया शिकंजा
जैसे-तैसे मामले का पर्दाफाश हुआ और मामला कोतवाली पुलिस तक पहुंचा। कानूनगों ने पुलिस को तहरीर देकर फोन पर हुई बातचीत और अपशब्दों को लेकर शिकायत की।
कानूनगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में सोनवल निवासी नागेन्द्र मिश्र व मोबाइल फोन के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।