महराजगंज: लक्ष्मीपुर में जलजमाव बना लोगों के जी का जंजाल, जिम्मेदारों के कान नहीं रेंग रही जूं

डीएन संवाददाता

लक्ष्मीपुर ब्लॉक के रानीपुर ग्रामसभा के दनदनहवा टोला में ग्रामीण जलजमाव की समस्या से जुझ रहे है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



लक्ष्मीपुर (महराजगंज): लक्ष्मीपुर ब्लॉक के रानीपुर ग्रामसभा के दनदनहवा टोला में ग्रामीण जलजमाव की समस्या से जुझ रहे है। बरसात में जमा होने वाले पानी को निकालने के लिए यहां एक भी नाला नहीं है, जिससे बरसात का पानी जैसे का तैसा जमा पड़ा रहता है। इससे गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जल निकासी की समस्या से जुझ रहे लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से इसकी शिकायत करते हुए यहां नाली बनवाने की मांग भी की, लेकिन उस शिकायत पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं है। 

यह भी पढ़ें | Viral Video: यूपी के महराजगंज में नागपंचमी पर ग्रामीण के सिर पर सवार होते हैं 'भैंसासुर', लोग खिलाते हैं घास- फूस, लेते आशीर्वाद, देखिये खास वीडियो

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क पर बरसात का पानी से जलजमाव हो जाता है जिससे राहगीरों समेत गांव के लोगों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि उनके घर के पानी की निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे बरसात के दिनों में स्थिति और भी दूभर हो जाती है। वहीं रोड पर गंदा पानी जमा हो जाता है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अफसरों की लापरवाही से सरकारी आवास के दर-दर भटक रहे गरीब, झोपड़ी में पड़ रही हर मौसम की मार

लोगों ने विभागीय जिम्मेदारों से अतिशीघ्र नाली बनवाने की मांग की है ताकि उनके जल जमाव की समस्या से निजात मिल सके। 










संबंधित समाचार