महराजगंज: कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन ने छात्रा को पीटा, वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला
महराजगंज में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डेन द्वारा छात्रा से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन द्वारा एक छात्रा से हॉस्टल में मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। मारपीट का यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। वार्डन के खिलाफ पीड़ित छात्रा को परिजनों में भारी आक्रोश है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वनग्राम निचलौल में भोजन की गुणवत्ता की शिकायत को वार्डेन द्वारा छात्रा के साथ मारपीट की गई। वार्डन ने छात्रा को पीटा। पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में पिटाई के बीच छात्रा यह कहते हुए सुनाई दे रही है, कि आप क्यों मार रही हैं? बीएसए सर आएंगे तो मैं उनसे भी शिकायत करूंगी। इस पर वार्डन का कहना है कि चाहे बीएसए आ जाएं या डीएम। जब तक सामान नहीं मिलेगा तब तक वह नहीं खिलाएगी।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश
इस मामले की जानकारी होते ही जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मामले में जांच के निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वायरल हुआ वीडियो तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि वह निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) से भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर दी थी। बीईओ के वापस जाते ही वार्डन का कहर छात्रा टूट पड़ा।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने वार्डन का मानदेय रोक दिया है। दूसरी तरफ पीड़ित अभिभावक छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि वार्डन को प्रशासनिक आधार पर हटाकर विभाग को जांच कराना चाहिए। क्योंकि वायरल वीडियो में वार्डन का जो तेवर दिख रहा है, उससे छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल है।
यह भी पढ़ें |
बड़ी लापरवाही: महाराजगंज में पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा लाइनमैन हुआ हादसे का शिकार
आशीष सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महराजगंज ने कहा कि अतिरिक्त बीईओ इंद्रजीत ओझा, पनियरा गरिमा यादव और सिसवा अनीता तिवारी को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच कमेटी को चार दिनों में जांच पूरी कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।