महराजगंज: नगर पंचायत आनंद नगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासदों का मुख्यमंत्री को ज्ञापन

डीएन ब्यूरो

नगर पंचायत आनंद नगर में भ्रष्टाचार से आक्रोशित सभासदों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापने प्रेछित किया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते सभासद
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते सभासद


फरेंदा (महराजगंज): नगर पंचायत आनंदनगर के सभासदों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन उप-जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में तहसीलदार फरेंदा वाचस्पति सिंह को सौंपा। सभासदों ने नगर पंचायत में भ्रष्टाचार व धन उगाही की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

सभासदों ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि नगर पंचायत में धन का बंदरबांट किया जा रहा है। केंद्र एवं प्रदेश की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में अमीरों एवं अपात्रों को लाभ देकर गरीबों को अपात्र कर दिया गया है। नगर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से योजनाओं का लाभ चहेते को दिया जा रहा है। वाहन स्टैंड की नीलामी में भी बिना बोर्ड की मीटिंग बुलाए ही जिले पर स्टैंड की नीलामी कर दी गई है।

सभासदों ने मुख्यमंत्री से नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया है। इस अवसर पर संजय जायसवाल, ध्रुव वर्मा, सतीश गुप्ता, प्रवीण सिंह, उमा देवी, इसरावती, मनीषा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार