महराजगंज: खुद की अनदेखी से अपमानित सभासदों ने चेयरमैनों के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा, 28 जून को सीएम से करेंगे शिकायत, पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में अपने आप को तिरस्कृत और अनदेखी से अपमानित महसूस कर रहे सभासदों ने चेयरमैनो के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा खोल दिया है। इस मामले को लेकर सभासद 28 जून को मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बैठक में मौजूद ज़िले भर के सभासदगण
बैठक में मौजूद ज़िले भर के सभासदगण


महराजगंज: जिले भर के सभासद चेयरमैनों द्वारा उनकी उपेक्षा किये जाने से खासे नाराज चल रहे हैं। खुद को तिरस्कृत किये जाने समेत अनदेखी से अपमानित सभासदों ने चेयरमैनों के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा खोल दिया है। वे इस मामले को लेकर अब 28 जून को मुख्यमंत्री से मिलकर चैयरमैनों की शिकायत करेंगे। जिले के सभासदों का कहना है कि वे कई मौकों पर चेयरमैनों की उपेक्षा और अनदेखी का शिकार हो रहे, जिससे समस्याएं बढ़ती जा रही है।

जिले के चेयरमैनों से उत्पीड़ित सभासदों ने अब आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है। तीन वर्षो से अधिक समय से नगरपालिका और नगर पंचायतों द्वारा लगातार चुने हुए सभासदों को अब उनकी अनदेखी खलने लगी है।  इसी अनदेखी के विरोध में जिले भर की नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के सभासदों ने जनपद के नगर पालिका परिषद सभागार में एक आवश्यक बैठक बुलाई। इस बैठक में सभासद अपनी पीड़ा जाहिर करते देखे गये।

कथित तौर पर उपेक्षित सभासदों का कहना है कि चेयरमैन और सभासद साथ-साथ ही चुने जाते है लेकिन चेयरमैनों द्वारा सभासदों को हीन भावना से देखा जाता है । न तो कोई लाभ देने में भरोसा करते है और न ही उचित सम्मान दिया जाता है।

सभासदों ने यह भी बताया कि एक बैठक में चेयरमैन को 5000 भत्ता मिलता है और सभासदों को 1000 लेकिन चेयरमैंन और अधिशासी अधिकारी वह भी बैठक समय से नही कराते है। वे सभासदों को कोई फंड और काम देने में रुचि नहीं रखते है। सभासदों ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि सभी मलाई खुद चेयरमैंन, अधिशासी अधिकारी और कुछ उनके चहेते ठेकेदारों द्वारा मिलकर काटी जा रही है ।

बैठक में सदर नगर पालिका के सभासद समेत जिले भर के नगर पालिका और नगर पंचायतों के सभासद मौजूद रहे। सभी ने चैयरमैनों के खिलाफ एकजुट होकर मोर्चा खोलने और 28 जून को सीएम योगी से मिलकर मामले की शिकायत करने का निर्णय लिया।
 










संबंधित समाचार