महराजगंज: गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

महराजगंज के फरेंदा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 October 2020, 12:09 PM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेंदा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खबर के अनुसार उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह हमराहिओं के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की विभिन्न धाराओं में वांछित अपराधी गनेशपुर निवासी उग्रिम चौहान, प्रमिला व ध्यानी बनकटा गांव के पास खड़े हैं। वह कहीं भागने के फिराक में है। 

इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश की। वह पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ थाने में 147, 323, 336, 452, 504, 304 के तहत मुकदमा दर्ज था। आरोपित महिला पर प्रमिला के दो वर्षीय पुत्र धर्मवीर को बच्चे के हित को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उनके साथ भेज दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष फरेंदा मनीष कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

No related posts found.