महराजगंज: पंचायत सहायक की भर्ती को लेकर BDO के ऑफिस में भिड़े दो पक्ष, मची अफरातफरी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पंचायत सहायक की भर्ती को लेकर लक्ष्मीपुर ब्लॉक में बीडीओ ऑफिस में ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

लक्ष्मीपुर ब्लॉक में दो पक्षों में भिड़ंत
लक्ष्मीपुर ब्लॉक में दो पक्षों में भिड़ंत


महराजगंज: जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में पंचायत सहायक की भर्ती के मामले को लेकर बीडीओ के ऑफिस में ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बताए जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्ष में खूब लात घुसे भी चले, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है

मिली जानकारी अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बेलभार ग्राम में पंचायत सहायक की भर्ती के मामले को लेकर बीडीओ ऑफिस में बीडीओ राजेश श्रीवास्तव के सामने ही दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई। फिर प्रधान अखलद और विनय आनन्द चौधरी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष से एक दूसरे पर जमकर लात घुसे चलाये, जिससे ब्लॉक में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों के तहरीर देने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बीडीओ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत सहायक की भर्ती की सम्बद्ध में अचानक उनके चैंबर में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। बीच बचाव करके मामले को शांत कराया गया है ।

मामले में चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। एक पक्ष विनय आनन्द चौधरी की तहरीर पर अखलद और अनिल के खिलाफ मु.आ.स. 249/2021 धारा 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि दूसरे पक्ष अखलद की तहरीर पर मदन चौधरी,विनय चौधरी,वीरेंद्र चौधरी के खिलाफ मु.आ.स. 250/2021 धारा323,504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।










संबंधित समाचार