महराजगंज: सिंदुरिया में भीषण सड़क हादसा, मेला देखने जा रहे महिला समेत दो की मौत, आधा दर्जन घायल

महराजगंज जनपद के सिंदुरिया क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में मेला देखने जा रहे दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 12 October 2024, 3:45 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के सिंदुरिया-शिकारपुर मार्ग पर शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे मोहनापुर के रखौना टोला के पास प्राथमिक विद्यालय के निकट एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक से दुर्घटना का शिकार हो गयी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज जारी है।

हादसे में मृतकों की पहचान बाइक सवार जगरनाथ पुत्र रामकेवल (22) और इंद्रावती (48) पत्नी महेश के रूप में की गई। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

भीड़ के कारण बिगड़ा संतुलन

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सिंदुरिया थाना क्षेत्र के कुइया कंचनपुर निवासी जगन्नाथ पुत्र रामकेवल मोटर साइकिल से मोहनापुर मेला देखने के लिए सिंदुरिया शिकारपुर मार्ग से जा रहा था। अभी वह मोहनापुर के पहले प्राथमिक विद्यालय के सामने रखवना टोला पर पहुंचा ही था कि भीड़ अधिक होने से अपना संतुलन खो बैठा।
पीछे से बाइक चालक ने एक महिला को जोर से ठोकर मार दिया।

मौके पर मौत

इस हादसे में जगन्नाथ पुत्र रामकेवल एवं बड़ाह्रामीर निवासी इंद्रावती पत्नी महेश निवासी बड़हरामीर थाना सिंदुरिया की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों के नाम

इस सड़क दुर्घटना में आंचल (8), सृष्टि (5), अर्पिता (12), राजवीर (18 माह), सनी (6) तथा एक अन्य को गंभीर चोटे आई है। जिनका इलाज जिले के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।

परिवार के बारे में

बताया जा रहा है कि मृतक महिला इंद्रावती अपने परिजनों संग मोहनापुर में दशहरा का मेला देखने जा रही थी। दूसरी तरफ मृतक जगरनाथ अपने दो भाई और चार बहनों में सबसे छोटा था। मृतक जगरनाथ भी अविवाहित था।

थानाध्यक्ष का बयान

इस मामले में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मेला के दृष्टिगत पुलिस फ़ोर्स गस्त मे जा रहे थे कि दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर एसआई प्रवीण सिंह मय हमराही संग घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 12 October 2024, 3:45 PM IST

Related News

No related posts found.