महराजगंज: सर्राफा कारोबारी से लूट में बड़ा खुलासा, लुटेरी पुलिस हुई बेपर्दा, दरोगा समेत तीन गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जनपद के एक सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस लूटकांड के दरोगा समेत दो पुलिस कर्मियों ने ही अंजाम दिया था। पढिये, पूरा मामला

फाइल फोटो
फाइल फोटो


निचलौल (महराजगंज): निचलौल कस्बे में रहने वाले सर्राफा कारोबारी और उनके मुनीम से हुई लूट के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। कारोबारी से 11.10 लाख रुपये की नकदी व करीब पांच लाख के जैवर लूट की घटना को किसी नकली पुलिस ने नहीं बल्कि असली पुलिस ने ही अंजाम दिया। इस लूट कांड में बस्‍ती जिले में तैनात दारोगा और दो सिपाहियों सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले के खुलास पर पुलिस भी हैरान है।

निचलौल कस्बे के महाशय मोहल्ला निवासी दीपक वर्मा पुत्र राजनारायण व ग्राम खोन्हौली निवासी रामू वर्मा पुत्र स्व. दयाशंकर से गोरखपुर जनपद के गीडा क्षेत्र में गत दिनों लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बस्‍ती जिले में तैनात दारोगा और सिपाहियों ने मिलकर सर्राफ व उनके मुनीम से इस लूट की घटना को अंजाम दिया था।

मामले की जांच में जुटी गोरखपुर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तथा सर्विलांस की मदद से गुरुवार की सुबह दारोगा समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरी पुलिस के कब्‍जे से घटना में इस्‍तेमाल हुई बोलेरो, लूटी हुई रकम व गहने बरामद भी हो गए हैं। इस वारदात में शामिल एक अन्य सिपाही की खोज चल रही है। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

बता दें कि महराजगंज जिले के निचलौल के निवासी सराफा कारोबारी तारकेश्वर वर्मा के भाई दीपक और दूसरे कारोबारी गौतम वर्मा के कर्मचारी रामू वर्मा बुधवार को गहनों की खरीददारी करने के लिए बस से लखनऊ जा रहे थे। दीपक के पास 11.10 लाख रुपये नकद व करीब पांच लाख रुपये का सोना व रामू के पास 6 लाख रुपये नकद व करीब 8 लाख रुपये सोना व जेवरात था।

दोनों सर्राफा कारोबारी एक ही बैग में रुपये व सोना लेकर जा रहे थे। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के बाहर बस स्‍टेशन के पास वर्दीधारी दारोगा व दो सिपाहियों ने उन्‍हें पकड़ लिया और तस्‍करी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें कार्मल स्कूल की तरफ ले गए। पूछताछ करने के बहाने वहां से टेंपों में बैठाकर नौसढ़ ले गए। जहां पिटाई करने के बाद गहने व रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
 










संबंधित समाचार