महराजगंज: अफसरों की घोर उपेक्षा का शिकार यह गरीब परिवार,आवास से वंचित

नगर पंचायत बृजमनगंज के नारायनपुर गांव में एक गरीब व पीड़ित की व्यथा उभर कर सामने आयी है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 June 2022, 7:27 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज):  नगर पंचायत बृजमनगंज के नारायनपुर गांव में एक गरीब व पीड़ित की व्यथा उभर कर सामने आयी है। जिसमें आवास योजना में अफसरों तथा जनप्रतिनिधियों की भारी उपेक्षा तथा लापरवाही से सूची में कई बार नाम आने के बावजूद भी नाम काटकर किसी दूसरे को उसका वाजिब हक दे दिया गया। 

पीड़ित महेंद्र चौरसिया (55 साल) लगभग दस साल से कोरे आश्वासन का शिकार है। जो खपरैल के कच्चे ,ध्वस्त मकान के ऊपर पालीथीन फैला कर अपने बीबी और चार बच्चों समेत जीवन यापन करता है।

आज दस सालों से यह व्यक्ति ब्लाक, तहसील नगर पंचायत कार्यालय तथा जिले तक प्रार्थना पत्र देकर चक्कर लगा रहा है लेकिन हर बार मायूसी ही हाथ लगी। 

महेंद्र ने डाइनामाइट न्यूज से अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहा कि मैं जनप्रतिनिधियों तथा अफसरों से निराश हो चुका हूं, मेरा काफी पुराना कच्चा मकान है जो मेरे पूरखों का है, जिसमें बरसात में दीवारें सभी तरफ से रिसती है और छत से काफी पानी टपकता है जिससे हमारे मन में हमेशा डर बना रहता है कि तेज बरसात में कहीं हमारा घर गिर ना जाए और मेरी पत्नी और चार बच्चे घायल हो कर बेघर ना हो जायें।

Published : 
  • 3 June 2022, 7:27 PM IST

Related News

No related posts found.