महराजगंज: एक घर में चोरों ने तीसरी बार लगाई सेंध, कुनबा बना कंगाल

महराजगंज जनपद के शिकारपुर में चोरो का आतंक पर लगाम लगाना मुश्किल होता जा रहा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 October 2024, 7:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: शिकारपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सभा कोदईला में रामवती पत्नी स्व.राम औतार के घर में विगत 3 वर्षो से तीसरी बार एक ही घर में चोरों ने नकब काटा। पीड़ित परिवार का दावा है कि चोर उनके घर से 5 अदद सोने तथा चांदी के जेवर एवं 10 अदद कपड़े लेकर फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शिकारपुर चौकी से एक किमी दूर कोदईला एनएच 730 के सटे सड़क के किनारे रामवती देवी अपने घर अकेली रहती थी। बीती रात चोरों ने एक ही दीवाल में दो जगह सेध मारी और घर में घुसकर 5 अदद सोने चांदी के गहने लेकर भाग निकले।

महिला को नहीं सुनाई दी आवाज

इस दौरान अपने घर के दरवाजे पर रामवती देवी (75वर्ष) सोई थी। सबसे अहम बात यह है कि रमावती देवी  बहरी है। इसलिए सोई महिला को किसी भी प्रकार का आवाज नहीं सुनाई नही दी।

राशन कार्ड निकालने गई तो खुला रहस्य

जानकारी के मुताबिक सुबह जब रमावती राशन छुड़ाने के लिए राशन कार्ड निकालने घर के अंदर गई तो कपड़े अस्त व्यस्त देखे। घर के पीछे नकब कटा मिला। इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाकर रोने लगी। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे।

पुलिस ने लिया जायजा

चोरी की खबर सुनकर नजदीकी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह अपने सभी हमराहियो सहित मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया व पीड़ित रामवती देवी के हाथो से प्रार्थना पत्र लिखा प्राप्त कर चोरों के सुराग लगाने में निकल पड़े।  

रमावती देवी के दो संतान तथा परिवार में और भी लोग है लेकिन रमावती अकेली अपने घर में रहकर खुद बनाती खाती है।