महराजगंज: कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में चोरी, ठप्प पड़ी बच्चों की शिक्षा

डीएन संवाददाता

महराजगंज के सिसवा कस्बे स्थित गोपाल नगर चौराहे पर स्थित एक कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर का ताला तोड़कर चोर चार लैपटॉप सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गये। इस घटना के बाद यहां पढ़ रहे बच्चों की शिक्षा ठप पड़ गई है।

चोरी  के बाद टूटे ताले
चोरी के बाद टूटे ताले


महराजगंज: सिसवा कस्बे स्थित गोपाल नगर चौराहे पर एक कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर का ताला तोड़कर चोरों ने चार लैपटॉप सहित अन्य सामान चुरा लिया। चोरी की इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और यहां प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों की शिक्षा ठप्प पड़ गयी।

 जानकारी के मुताबिक सिसवा कस्बे के व्यस्तम गोपाल नगर चौराहे पर स्थित दिनेश टाइप स्कूल मॉडर्न कंप्यूटर एजुकेशन में बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है। रविवार की रात चोरों ने एजुकेशन सेंटर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे चार लैपटॉप,एडाप्टर सहित अन्य सामान चोरी कर दिया। चोर लगभग 1 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गये।

सुबह जानकारी मिलने पर एजुकेशन सेंटर संचालित करने वाले श्रीनिवास शर्मा जब एजुकेशन सेंटर पहुंचे तो उनके होश उड़ गये। उन्होंने चोरी कि सूचना कोठीभार पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कोठीभार थानाध्यक्ष मनीष सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना के शीघ्र खुलासे की बात कही।

बता दें कि अभी चार दिन पहले ही चोरों ने सिसवा ब्लाक रोड स्थित तीन दुकानों का ताला तोड़कर एक लाख रुपए का सामान ले गए थे।










संबंधित समाचार