

महराजगंज जिले के बरगदवां थाना क्षेत्र के सीहाभार गांव से एक हैरान और परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चरवाहों ने मधवलियां रेंज के जंगल में एक प्रेमी जोड़े की जमकर पिटाई की। बड़ी मुश्किल से युवती ने चारवाहों से अपनी इज्जत बचाई। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
बरगदवां (महराजगंज): बरगदवां थाना क्षेत्र के सीहाभार गांव के दक्षिण में स्थित जंगल में एक प्रेमी युगल को रंगलेलियां मनाना भारी पड़ गया। प्रेमी युगल की जमकर पिटाई की गई। बताया जाता है कि इस प्रेमी युगल को यहां के चरवाहों ने आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिसके बाद चरवाहों ने उनकी जमकर पिटाई की।
आरोप है कि चरवाहों ने युवक-युवती के मोबाईल फोन भी छीन लिए और नग्न अवस्था में दोनों की वीडियो बनाने लगे। यह देख युवती चरवाहों से बच-बचाकर नग्न अवस्था में ही भागकर गांव के एक घर में छुप गई और उसने जैसे-तैसे अपनी इज्जत बचाई। मोबाइल छिनने के दौरान लड़की चोटिल भी हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही बरगदवां पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी लेकिन मौके पर कोई आरोपी नहीं मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बरगदवां थाना क्षेत्र के दक्षिण स्थित मधवलियां रेंज के जंगल में शुक्रवार की दोपहर को बाइक सवार युवक एक युवती को लेकर झाड़ियों की तरफ गया, उसी दौरान पास में भैंस चरा रहे चरवाहों की नजर उन पर पड़ी। कुछ देर बाद जब चरवाहे भैस चराते हुए जंगल की झाड़ियों में आगे बढ़े तो उन्होंने युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। जिसके बाद चरवाहों ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी।
इसी दौरान किसी ने युवक और युवती का मोबाइल छीन लिया और आपत्तिजनक अवस्था में उनका वीडियो बनाने लगे। इसे देख युवती अपनी इज्जत बचाने के लिए सीहाभार गांव में आकर छुप गई।
मामले में ग्रामीणों द्वारा पूछताछ करने पर दोनों प्रेमी युगल की अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमि सामने आई है। युवक ने ग्रामीणों से बताया की वो लक्ष्मीपुर स्टेशन का निवासी है और वो विदेश में रहता है। वह इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ है और उसका युवती से प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस पूरी घटना की जानकारी किसी ने बरगदवां पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस युवक और युवती को थाने लायी।
पूछताछ के बाद बरगदवां पुलिस ने बीती रात युवक-युवती का नग्न विडियो बनाने वाले चरवाहों को पकड़ने के लिए उनके घर पर भी दबिश दी है। लेकिन यहां पुलिस को कोई आरोपी नहीं मिला। इस संबंध में बरगदवां थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया की उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जंगल में आपत्तिजनक स्थित में पकड़े गये युवक और युवती अपनी इज्जत बचाने के लिए पुलिस को मोटी रकम देकर मामला मैनेज करने में लगे हुए हैं।
हालांकि डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप निराधार है। वहीं सीओ नौतनवां फोन नहीं उठा रहे हैं ।