महराजगंज: महात्मा बुद्ध के ननिहाल जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील, अफसरों की लापरवाही से धूमिल हो रही देश की छवि

महात्मा बुद्ध के ननिहाल तक जाने का रास्ता जर्जर स्थिति में है। बनरसिहा कला को जोड़ने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, लेकिन जिम्मेदार इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2022, 6:37 PM IST
google-preferred

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जिले के नौतनवा विधानसभा के एकसडवा से होकर महात्मा बुद्ध के ननिहाल बनरससिहा कला को जोड़ने वाली सड़क जर्जर स्थिति में है। एकसडवा, अड्डा समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क विभागीय लापरवाही से बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। यहां से गुजरने वाले राहगीरों समेत पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि प्रसिद्ध महात्मा बुद्ध का ननिहाल भी इसी रास्ते पर पड़ता है। यहां समय-समय पर बड़ी संख्या में पर्यटक समेत नेपाल के लोगों भी आना-जाना लगा रहता है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की नजर इस सड़क पर नहीं पड़ रही है। सड़क की खस्ताहाल को लेकर जनता में भारी आक्रोश है।

डाइनामाइट न्यूज़ से यहां के स्थानीय लोगों ने बातचीत में बताया कि 2 से 3 साल से ये मार्ग बहुत ही जर्जर हालत में है। अक्सर रोड पर दुर्घटनाएं भी हो जाती है। लेकिन न तो जनप्रतिनिधियों का पता है न ही विभागीय अफसरों का। 

यह एकसडवा से होकर महात्मा बुद्ध के ननिहाल कहे जाने वाले बनरसिहा कला को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। रोड पर इतने बड़े बड़े गड्ढे है कि लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है। अफसरों की लापरवाही से लोगों में खासी नाराजगी है।

Published :