महराजगंज: सड़क ने खुद खोली PWD की पोल, जर्जर रोड ने बढ़ायी जनता की परेशानी, डाइनामाइट न्यूज पर छलका ग्रामीणों का दर्द

जर्जर और जलमग्न सड़क ने खुद ही सरकार और संबंधित विभागों के दावों की पोल खोल कर रख दी है। जलमग्न सड़क ने जनता की परेशानी बढ़ा दी है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज पर अपना दर्द साझा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 July 2021, 4:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सड़कों को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार और संबंधित विभाग की पोल सड़क ने खुद ही खोल दी है। जर्जर और जलमग्न सड़क ने जनता की परेशानी इश कदर बढ़ा दी है कि लोगों को आवागमन के लिये तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों ने अपना पल्ला झाड़ दिया है। गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया और डाइनामाइट न्यूज के साथ अपना दर्द साझा किया। 

जिले में एक बार फिर PWD द्वारा सड़क निर्माण के दावों का हाल यह है कि वर्षो से 2 किलोमीटर की सड़क खंडहर बनी हुई हैं लेकिन विभाग के पास इसकी सुध लेने का समय तक नहीं है। राहगीर इस सड़क पर गिरते पड़ते, जैसे-तैसे बड़ी गाड़ियां लेकर और जान जोखिम में डालकर चलने को मज़बूर है। लेकिन जनसुविधाओं का दावा करने वाले जिम्मेदारों ने भी मानों पूरी तरह अपना पल्ला झाड़ सा दिया है।

महराजगंज जिले से कुशीनगर जिले को जोड़ने वाली सडक सिसवा ब्लॉक के गुरली गाँव के फायर सर्विस के कार्यालय से लेकर गुरली टोला तक मानो नरक बन गई हैं। इस सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर नाराज ग्रामीणों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और डाइनामाइट न्यूज को अपनी पीड़ा सुनाई।  

वर्षो से जर्जर पड़ी इस सड़क को लेकर स्थानीय नेता औऱ अफसर अनजान बने हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि इस गाँव में जब नेता या अफसर आते है तो टूटी सड़कें देख आधे रास्ते से ही वापस चले जाते है।

सरकार भले ही प्रतिदिन कई किलोमीटर सड़क निर्माण का दावा कर रही हो लेकिन इस तरह सड़कों की जर्जर स्थिति खुद सरकार और विभागों के दावों की पोल खोल रही है।

Published : 
  • 1 July 2021, 4:07 PM IST

Related News

No related posts found.