महराजगंज: सड़क ने खुद खोली PWD की पोल, जर्जर रोड ने बढ़ायी जनता की परेशानी, डाइनामाइट न्यूज पर छलका ग्रामीणों का दर्द

डीएन संवाददाता

जर्जर और जलमग्न सड़क ने खुद ही सरकार और संबंधित विभागों के दावों की पोल खोल कर रख दी है। जलमग्न सड़क ने जनता की परेशानी बढ़ा दी है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज पर अपना दर्द साझा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: सड़कों को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार और संबंधित विभाग की पोल सड़क ने खुद ही खोल दी है। जर्जर और जलमग्न सड़क ने जनता की परेशानी इश कदर बढ़ा दी है कि लोगों को आवागमन के लिये तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों ने अपना पल्ला झाड़ दिया है। गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया और डाइनामाइट न्यूज के साथ अपना दर्द साझा किया। 

जिले में एक बार फिर PWD द्वारा सड़क निर्माण के दावों का हाल यह है कि वर्षो से 2 किलोमीटर की सड़क खंडहर बनी हुई हैं लेकिन विभाग के पास इसकी सुध लेने का समय तक नहीं है। राहगीर इस सड़क पर गिरते पड़ते, जैसे-तैसे बड़ी गाड़ियां लेकर और जान जोखिम में डालकर चलने को मज़बूर है। लेकिन जनसुविधाओं का दावा करने वाले जिम्मेदारों ने भी मानों पूरी तरह अपना पल्ला झाड़ सा दिया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज; सिसवा नगर पालिका के शास्त्री नगर वार्ड में जलनिकासी हुई लाइलाइज, सड़कों पर गंदगी, देखिये VIDEO

महराजगंज जिले से कुशीनगर जिले को जोड़ने वाली सडक सिसवा ब्लॉक के गुरली गाँव के फायर सर्विस के कार्यालय से लेकर गुरली टोला तक मानो नरक बन गई हैं। इस सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर नाराज ग्रामीणों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और डाइनामाइट न्यूज को अपनी पीड़ा सुनाई।  

वर्षो से जर्जर पड़ी इस सड़क को लेकर स्थानीय नेता औऱ अफसर अनजान बने हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि इस गाँव में जब नेता या अफसर आते है तो टूटी सड़कें देख आधे रास्ते से ही वापस चले जाते है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जलजमाव और कीचड़ भरी सड़कों ने बढ़ाई जनता की परेशानी, जिम्मेदारों ने फेरा मुंह, देखिये VIDEO

सरकार भले ही प्रतिदिन कई किलोमीटर सड़क निर्माण का दावा कर रही हो लेकिन इस तरह सड़कों की जर्जर स्थिति खुद सरकार और विभागों के दावों की पोल खोल रही है।










संबंधित समाचार