महराजगंजः सिसवा बाजार में त्रिस्तरीय चुनाव का परिणाम आया सामने, जानें किसके सिर पर सजा ताज और किसे मिली करारी शिकस्त
महराजगंज जनपद के सिसवा ब्लॉक सभागार एसएस में मतगणना की प्रक्रिया के बाद आज परिणाम सामने आया है। जीत के बाद प्रत्याशी के समर्थकों में बधाईयों का तांता लग गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिसवा बाजार (महराजगंज): जनपद के सिसवा ब्लॉक सभागार एसएस में मतगणना की प्रक्रिया के बाद आज परिणाम सामने आया है। जीत के बाद प्रत्याशी के समर्थकों में बधाईयों का तांता लग गया है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा खुड़री में हुए त्रिस्तरीय उपचुनाव में गुरुवार की सुबह 8 बजे से ब्लॉक सभागार एसएस में मतगणना प्रारंभ की गई। 267 वोट पाकर रम्भा देवी ग्राम प्रधान चुनी गईं।
मतगणना का परिणाम आते ही जीते हुए प्रत्याशी के सर्मथक ढ़ोल नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार करने लगे। समर्थकों ने नवनिर्वाचित प्रधान को माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं मतगणना अधिकारी राजेश कुमार ने जीते हुये ग्राम प्रधान को प्रमाण पत्र दिया।
कांटे की रही टक्कर
सिसवा ब्लॉक के ग्राम सभा खुड़री में हुये उपचुनाव में अनारक्षित सीट रही। इस सीट पर रंभा देवी ने "ओसता हुआ किसान" चुनाव चिंह पर 1197 मत पाकर जीत हासिल की। इनके प्रतिद्वंदी शेषमणि सिंह को चुनाव चिंह "इमली" पर मात्र 930 मत ही मिले। 75 वोट इन्बेलिट रहे। इस प्रकार रंभा देवी 267 मतों से विजेता बनीं और उनके सिर पर ताज सजा। जीत के बाद समर्थकों ने माला पहनाने के बाद मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया।
मुस्तैद रही पुलिस
सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा खुड़री में हुये त्रिस्तरीय उपचुनाव में मतगणना को लेकर ब्लॉक परिसर व बाहर पुलिस फोर्स पूरी तरह मुस्तैद रही।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सिसवा में ग्राम प्रधान व ब्लाककर्मी के बीच विवाद, 2.95 करोड़ रुपये वापस