

बृजमनगंज में मां भद्रकाली की शोभायात्रा भ्रमण के लिए निकाली गई तो पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। विधि-विधान से के साथ मां भद्रकाली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): नगर पंचायत बृजमनगंज में मां भद्रकाली की शोभायात्रा सोमवार दोपहर में नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। शोभायात्रा नगर के कई हिस्सों से गुजरी और जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र में भक्तिमय हो उठा। विधि-विधान से के साथ मां भद्रकाली की प्रतिमा का विसर्जन किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस दौरान युवाओं ने कंधों पर मां भद्रकाली की प्रतिमा रख कर परंपरागत तरीके से नगर भ्रमण किया।
शोभायात्रा डोला कोल्हुई तिराहा से निकलकर कोल्हुई रोड, रेलवे स्टेशन चौराहा, डाकघर रोड, रेलवे स्टेशन परिसर, थाना रोड, गल्लामंडी रोड, कस्बे में भ्रमण के बाद उसका रोड स्थित शिवाला पोखरा में विसर्जन किया गया।
बड़ी संख्या में युवाओं ने डीजे व ढोल नगाड़ों की धुनों पर नृत्य किया। जयकारों के साथ पूरे क्षेत्र में माहौल भक्तिमय हो उठा। स्थानीय अखाड़ा दल कलाकारों ने अनेक हैरतअंगेज कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही मनमोहक झांकी भी शामिल रही।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल आदि शोभायात्रा में शामिल रहे।
इस दौरान दिलीप चौधरी, योगेंद्र यादव, उदयराज यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, विनोद जायसवाल, रवि वर्मा, मनोज जायसवाल, अमित जायसवाल, बबलू जायसवाल, अंकुर, संजय, पवन वर्मा, सूरज सिंह,श्याम, प्रिंस कुमार, सुरज वर्मा, शिवा जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
वहीं प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर तिवारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर मौजूद रही।
No related posts found.