महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, बैकफुट पर आया स्वास्थ्य महकमा, बीसीपीएम बबीता शर्मा का फरेंदा ट्रांसफर निरस्त
महराजगंज जनपद की जनता की आवाज डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का फिर एक बड़ा असर सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर से स्वास्थ्य महकमा बैकफुट पर आ गया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
![बीसीपीएम बबीता शर्मा को फिर घुघुली सीएचसी भेजा गया](https://static.dynamitenews.com/images/2022/08/06/maharajganj-the-impact-of-the-news-of-dynamite-news-the-health-department-on-the-backfoot-the-farenda-transfer-of-bcpm-babita-sharma-canceled/62ee52ba03ef1.jpg)
महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का एक और असर सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर के प्रकाशन के बाद स्वास्थ्य महकमा बैकफुट पर आ गया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: चोर ने फिर लगाई सेंध, चांदी के सिक्के और नकदी ले उड़ा शातिर, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
स्वास्थ्य विभाग ने बीसपीएम बबीता शर्मा का फरेंदा स्थानांतरण निरस्त कर दिया है। बबीता शर्मा को वापस घुघुली सीएचसी भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: आभूषण की दुकान पर दिनदहाड़े महिला चोरों ने बोला धावा, सरेआम ले उड़े जेवर, जानिये पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
फरेन्दा उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या के आगमन की तैयारियां जोरों पर, 300 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
बीसपीएम बबीता शर्मा के ट्रांसफर को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठाये जा रहे थे। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपने विवादित आदेश को वापस लेते हुए बबीता शर्मा का फरेंदा स्थानांतरण निरस्त कर दिया है।