महराजगंज: सिसवा के मुस्तकीम हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस को चकमा दे कोर्ट में किया सरेंडर, जानिये ये अपडेट

सिसवा नगर पालिका के वार्ड नम्बर-14 मुखर्जी नगर निवासी मौलाना मुस्तकीम हत्याकांड के आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2022, 6:52 PM IST

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा नगर पालिका के वार्ड नम्बर 14 मुखर्जी नगर वार्ड निवासी मौलाना मुस्तकीम हत्याकांड के आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। महराजगंज कोर्ट में सरेंडर करने वाले हत्यारोपित असलम को पुलिस रिमांड पर लेकर हत्या का राज जानने का प्रयास करेगी। 

कोठीभार थाना क्षेत्र के मुखर्जी नगर निवासी मौलाना मुस्तकीम की 6 अगस्त को बेहरमी से धारधार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मौलाना मुस्तकीम एक झोपड़ी में रहकर झाड़-फूंक करता है। 

इस हत्याकांड में अज्ञात के खिलाफ कोठीभार पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। पुलिस जांच कर रही थी। 

मुस्तकीम हत्याकांड में कोर्ट में आत्म समर्पण करने वाला आरोपित असलम भी झाड़फूंक का काम करता है। मुस्तकीम की झोपड़ी से कुछ दूर असलम भी झाड़फूंक का काम करता था। आशंका जताई जा रही है कि रंजिश को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

Published : 
  • 20 September 2022, 6:52 PM IST