महराजगंज टीचर छेड़खानी प्रकरण: वीडियो में सामने आयी ब्लैकमेलर टीचर की करतूत

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के एक कालेज के एक मनबढ़ टीचर द्वारा 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी और इससे तंग आकर छात्रा के आत्महत्या के प्रयास के मामले में एक वीडियो सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर छेड़खानी की खबर वायरल होने के बाद चारों तरफ हंगामा मच गया। इसी बीच मामले को दबाने का प्रयास तेज कर दिया गया है। पढ़िये लेटेस्ट अपडेट..



फरेन्दा (महराजगंज): जिले के फरेन्दा में स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा के छेड़खानी प्रकरण में मामले को दबाने का प्रयास तेज कर दिया गया है। आक्रोशित अभिभावकों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय जनता को गुमराह करते हुए कालेज प्रशासन ने कल कहा था कि आरोपी छात्रा से लिखित शिकायत ले ली गयी है और मामले में कार्यवाही होगी लेकिन कल देर रात 10.29 मिनट पर महराजगंज पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को ट्विटर पर जानकारी दी कि इस मामले में अभी किसी ने कोई शिकायत नही की है फिर भी थानेदार को मौके पर जाकर जांच-पड़ताल के लिए कहा गया है।

 

यह भी पढ़े: महराजगंजः टीचर की छेड़खानी से तंग छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास

डाइनामाइट न्यूज़ पर सबसे पहले यह खबर वायरल होने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया। आरोपी टीचर पीके वर्मा के बारे में तरह-तरह की बातें सामने आने लगीं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें टीचर के ब्लैकमेलिंग की सारी करतूतों पर से पर्दा उठ गया है।

ब्लैकमेलर टीचर पीके वर्मा

इस मनबढ़ टीचर पर छेड़खानी के पहले भी कई आरोप लग चुके हैं लेकिन किसी भी मामले में कोई कार्यवाही नही की गयी।

घटना के बाद कालेज में जुटे आक्रोशित लोग

यही नही यह स्टूडेंट्स को ब्लैकमेल भी करता कि यदि कोचिंग उसके वहां से पढ़ोंगी तो प्रैक्टिकल में नंबर अधिक मिलेगा नही तो नंबर कम देंगे।

आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि अब कालेज प्रशासन पीड़िता के परिवार पर दबाव बना रहा है कि वह कोई तहरीर न दे। इसी की आड़ में पुलिस अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है कि उसे तो कोई तहरीर ही नही मिली है।

इस बारे में फरेन्दा के थानेदार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उन्हें इस बारे में कोई तहरीर नही मिली है।

 










संबंधित समाचार