महराजगंज के लोकप्रिय गुरु अवधेश सिंह का ब्रेन हैमरेज से निधन

महराजगंज के इंदिरा नगर मोहल्ले के पूर्व सभासद व युवा समाजसेवी चन्द्रशेखर सिंह के पिता और शहर भर में गुरु जी के नाम से मशहूर 70 वर्षीय अवधेश सिंह का ब्रेन हैमरेज के बाद निधन हो गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 December 2017, 3:20 PM IST
google-preferred

महराजगंज: गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य और रसायन विज्ञान के प्रवक्ता रहे अवधेश सिंह का कल रात दस बजे निधन हो गया। 

इनकी पुत्र वधु प्रीति सिंह अभी दो दिन पहले ही इंदिरा नगर मोहल्ले से सभासद निर्वाचित हुई हैं। बड़े पुत्र चन्द्रशेखर भी इसी मोहल्ले से सभासद रह चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अवधेश सिंह को 30 नवंबर की सुबह घर पर ही बेहोश हो गये थे फिर आनन-फानन में इन्हें गोरखपुर के फातिमा हास्पीटल में भर्ती कराया गया फिर कल रात इनका दुखद निधन हो गया।

निधन की खबर फैलते ही उनके चाहने वालों के बीच चारो तरफ शोक की लहर दौड़ गयी। 2009 में ये रिटायर हो गये। अवधेश सिंह शाम के वक्त अपने घर पर बच्चों को कोचिंग भी पढ़ाते थे। यह कोचिंग क्लास काफी लोकप्रिय थी। इनके पढ़ाये बच्चे आज देश-विदेश में अच्छे-अच्छे पदों पर कार्यरत हैं। 

रविवार को त्रिमुहानी घाट पर इनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मूलत: आजमगढ़ जिले के निवासी अवधेश सिंह की नियुक्ति शहर के जीएसवीएस इंटर कालेज में 1970 में रसायन विभाग के प्रवक्ता के पद पर हुई थी। उसके बाद से ये महराजगंज में ही बस गये और यहां के लोगों के बीच गुरुजी के नाम से काफी लोकप्रिय थे। 

इनके दो पुत्र हैं। बड़े पुत्र समाजसेवी हैं तो दूसरे नौकरीपेशा।

 

No related posts found.