महराजगंजः देश की रक्षा के लिए निचलौल के विद्यार्थियों ने लिया संकल्प

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र स्थित ज्ञान भारती इंटरमीडिएट कालेज में स्वतंत्रता दिवस पर विद्यार्थियों ने वीर सपूतों की तरह देश की रक्षा करने की शपथ ली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

लिया संकल्प
लिया संकल्प


निचलौल (महराजगंज): निचलौल क्षेत्र में स्थित ज्ञान भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने अपने अंदाज में मंच के माध्यम से कला का अभिनय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले ध्वजारोहण से हुआ। झंडा फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई। विद्यार्थियों ने वीर सपूतों की तरह देश की रक्षा करने की शपथ ली। 

प्रधानाचार्य ईश्दत्त शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस हमारे जीवन की उन अनुभूतियों में से एक है। हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों को त्याग कर देश को आजाद कराया। उनका यह बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों को अपने देश के प्रति वफादार होकर देश की सेवा करनी चाहिए। देश के बलिदानी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया।

यह रहे मौजूद 

इस दौरान सुभाष चौधरी, रामसवारे यादव, राजेश गुप्ता, फिरोज आलम, बाल्मिकी कन्नौजिया, महेश्वर, रमायन, आकाश, अखिलेश, सूरज मिश्र, देवेंद्र यादव, समीर सिद्दीकी, गायत्री देवी, बबिता गौतम, आरती देवी, बबिता पटेल अध्यापक अध्यापिकाओं सहित तमाम छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।










संबंधित समाचार