महराजगंज: अभिभावक सम्मलेन में होनहार नौनिहाल पुरस्कृत

नगर के एक स्कूल में आयोजित अभिभावक सम्मेलन में होनहार बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अभिभावकों के समक्ष सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। पूरी खबर..

Updated : 31 March 2018, 6:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नगर के विजन अकेडमी स्कूल में आज अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कई होनहार बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सम्मेलन में अपने अभिभावकों के सामने सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

स्कूल में अभिभावक भी सम्मानित 

 

कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरिगोपाल श्रीवास्तव ने विद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा की तकनीकी स्थापित करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों को सम्मानित करने से उनमें उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे बच्चे और अच्छा करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बच्चों के निरंतर आगे बढ़ने की भी कामना की।

सम्मेतन में उपस्थित अभिभावक

 

इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर विभव श्रीवास्तव ने विद्यालय में चल रही योजनाओं की जानकारी दी। इस सम्मेलन में प्रणव श्रीवास्तव, राहुल सिंघानिया, महताब आलम, प्रेमशंकर सिंह, एसके पान्डेय, एस एन मिश्रा समेत बच्चों के सभी अभिभावक मौजूद रहे।

Published : 
  • 31 March 2018, 6:30 PM IST

Related News

No related posts found.