Maharajganj: परीक्षा में कम नंबर को लेकर डीएम के पास पहुंचे छात्र, छात्रों ने की जांच की मांग

मंगलवार को सीबीएसई 10वीं क्लास का रिजल्ट आया है। इसी बीच आज महराजगंज में कुछ छात्र कम नंबर देने की शिकायत को लेकर डीएम के पास पहुंचे हैं और जांच की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2021, 6:10 PM IST

महराजगंजः यूपी बोर्ड और सीबीएसई की ओर से घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों को लेकर सफल विद्यार्थियों में खुशी की लहर है तो कई ऐसे भी हैं जो परिणाम से असंतुष्ट भी हैं। परिणाम घोषित होने के बाद से ये विद्यार्थी कभी स्कूल परिसर तो कभी जिला मुख्यालयों पर आकर प्रदर्शन कर अपने भविष्य को बचाने की गुहार लगा रहे हैं।

वहीं आज महराजगंज के हाई स्कूल सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2021 के छात्र छात्राओं का गाइडलाइन के विपरीत कम नंबर पाने के कारण छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर अपनी समस्याएं बताई। उनका कहना है कि सरकार के गाईड लाईन के अनुसार रिजल्ट में नंबर नही दिया गया है। 

उनका कहना है कि उन लोगों ने यदि परीक्षा दी होती तो इससे ज्यादा नंबर मिलते, लेकिन प्रमोट किया गया है तो सरकारी गाईड लाईन के अनुसार नंबर मिलना चाहिए। जिलाधिकारी से मिलकर जांच की मांग की है।

Published : 
  • 4 August 2021, 6:10 PM IST