महराजगंजः निजी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एकजुट हुए छात्र, पत्र लिखकर बयां किया दर्द

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के सिसवा खुर्द मोहल्ले स्थित स्टर्लिंग प्राइवेट स्कूल के छात्रों ने स्कूल प्रिंसिपल को पत्र लिखकर उनके साथ हो रहे दुर्व्यहार के खिलाफ आवाज उठाई है। छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर कई आरोप लगाए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें छात्रों की क्या हैं मांगें



महराजगंजः सिसवा कस्बे के सिसवा खुर्द मोहल्ले में स्थित निजी स्कूल स्टर्लिंग के छात्रों ने स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बुधवार को नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है की स्कूल प्रबंधन उनकी बातों को अनदेखा करता है और अपनी मनमानी चलाता है। इसको लेकर छात्रों ने प्रिंसिपल को लिखित शिकायत भी दी है। 

इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ने छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया है। छात्रों ने न्याय की मांग करते हुए आज स्कूल के गेट के बाहर प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन हाय-हाय के नारे लगाए। छात्रों ने स्कूल प्रिंसिपल एसबी सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें स्कूल में बेइज्जत और प्रताड़ित किया जाता है।

छात्रों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन उनकी ड्रेस,किताबों व फीस को लेकर भी लापरवाही बरतता है। प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन की गलत मानसिकता के कारण जो शिक्षक ईमानदारी से अपना कार्य करते हैं उन्हें भी नौकरी छोड़कर जाना पड़ रहा है।
 










संबंधित समाचार