महराजगंज: नेपाल सीमा के गांव में SSB-पुलिस की छापेमारी, करोड़ों की हेरोइन बरामद, ड्रग तस्करी में 3 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली तस्करों का अड्डा बन चुका है। एसएसबी और पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी में यहां से फिर करोड़ों की ड्रग तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..



सोनौली (महराजगंज): भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर तस्करों का महफूज अड्डा बन चुका है। इस रास्ते से भारत में ड्रग और प्रतिबंधित सामानों की तस्करी की जा रही है। कुछ दिनों पहले यहां से कोरोड़ों रुपये की तस्करी का भंडाफोड़ किया गया था। पुलिस और एसएसबी की टीम ने फिर एक ताजा मामले में छापेमारी कर कोरोड़ों रूपये की हेरोइन बरामद की है। 

सुरक्षा एजेंसियां ने शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना पर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कैलाश नगर गांव में पुलिस और एसएसबी टीम ने छापेमारी की। यहां एक व्यक्ति के घर से 478 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में बरामद हेरोइन की कीमत चार करोड़ रुपए से ऊपर की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर नीदरलैंड का नागरिक गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

एसएसबी और पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान मौके से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

सुरक्षा एजेंसियों ने छापेमारी के दौरान डॉग स्क्वायड की भी मदद ली। जिससे घर में छुपाकर रखे गए ड्रग को बरामद करने में मदद मिली।

यह भी पढ़ें | भारत-नेपाल सीमा के सोनौली में जहरूद्दीन हत्याकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापेमारी

बताते चले कि भारत नेपाल सीमा पर आए दिनों तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वो बेखौफ होकर प्रतिबंधित चीजों की तस्करी बड़े पैमाने पर कर रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी गिरफ्तार ड्रग तस्कर काफी दिनों से इस धंधे में लिप्त थे। जिन्हें पहले भी जेल भेजा जा चुका है। 

भारत नेपाल सीमा का सोनौली तस्करों का अंतर्राष्ट्रीय बाजार बनता जा रहा है। यहां से ड्रग से लेकर कनाडियन मटर आदि प्रतबंधित चीजों को धडल्ले से तस्करी किया जा रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
 










संबंधित समाचार