Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः स्वतंत्रता दिवस पर हुईं खेलकूद प्रतियोगिताएं, क्रास कन्ट्री दौड़ में 65 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

महराजगंज जनपद के छत्रपति शाहूजी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः स्वतंत्रता दिवस पर हुईं खेलकूद प्रतियोगिताएं, क्रास कन्ट्री दौड़ में 65 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

महराजगंजः जिला स्पोर्टस स्टेडियम में गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उपक्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण के उपरांत खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए देश की एकता व अखण्डता बनाए रखने की शपथ दिलाई। 

क्रास कन्ट्री दौड 
क्रास कन्ट्री दौड़ (05 किमी0 बालक एवं 03 किमी0 बालिका) का आयोजन किया गया। इस क्रास कन्ट्री दौड़ में 40 बालक और 25 बालिकाओं सहित कुल 65 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उप क्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर क्रास कन्ट्री दौड़ का आरम्भ किया गया। इसके उपरान्त जिला उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व दो सांत्वना पुरस्कार एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया।

यह बने विजेता 
क्रास कन्ट्री में बालक वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में प्रथम पुरस्कार जगदीश, द्वितीय पुरस्कार प्रेमलाल, तृतीय पुरस्कार रंजन गुप्ता, सन्तावना पुरस्कार राहुल और मिथलेश को मिला। बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार गोल्डी राव, द्वितीय पुरस्कार निधि गुप्ता, तृतीय पुरस्कार कविता यादव सन्तावना पुरस्कार अर्चना गुप्ता, प्रिया को मिला।     

विजेता 

पौधरोपण 
स्वतत्रंता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला स्टेडियम महराजगंज में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के 200 पौधों का उप क्रीड़ाधिकारी प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों द्वारा पौधारोपण किया गया। 

मौके पर मौजूद अधिकारी  
कार्यक्रम के दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, फुटबॉल प्रशिक्षक शिवशरण पाठक, हॉकी प्रशिक्षक आसिफ एकबाल, कुश्ती प्रशिक्षक धर्मेन्द्र यादव, ताइक्वाडो प्रशिक्षक अभिषेक विश्वकर्मा, रिजवान अहमद फैजी, अमरनाथ यादव, सुनील प्रसाद, अजीत, अजय वर्मा, यातायात पुलिस अपनी टीम के साथ व दर्शकगण भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version