महराजगंज: लूटी गई बोलेरो हुई बरामद, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने किया खुलासा
महराजगंज में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि बीते दिनों कोठीभार थाना क्षेत्र से लूटी गई बोलेरो को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें एसपी ने बताया कि बीते दिनों कोठीभार क्षेत्र से लूटी गई बोलेरो को बरामद कर लिया गया है।
बढ़नी थाना निवासी अजय सिंह ने पुलिस को यह जानकारी दी थी 13/14 जून की रात को कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को लूट लिया है। कुछ लोगों ने गोरखपुर अस्पताल से खड्डा जाने के लिए बोलेरो बुक की। इसके बाद रामगढ़वा रेलवे क्रासिंग पार करते ही सुनसान जगह पर गाड़ी में बैठे लोगों ने कपड़े से अजय का मुंह बांधकर गाड़ी से नीचे फेंक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए।
इस घटना के बारे में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 217/17 धारा 392, 420 पंजीकृत किया। छानबीन के बाद बाद बिहार के नौरंगिया थाना के अंतर्गत पुलिस की टीम ने आरोपी को बदमाश पप्पू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से सफेद बोलेरो भी बरामद कर ली है।