महराजगंज: कोल्हुई क्षेत्र में बरामद बच्ची के अर्धनग्न शव केस में आया यह नया मोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर अपराध का खुलासा, एसपी पहुंचे मौके पर

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के परासखाड़ गांव में नहर के पास सोमवार को मिले बच्ची के शव केस में नया मोड़ आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद एसपी पुलिस टीम के साथ घटनास्थाल पर जांच के लिये पहुंचे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 March 2022, 4:34 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के परासखाड़ गांव में नहर के पास सोमवार को एक बच्ची का अर्धनग्न शव बरामद किया गया। इस मामले में अब नया मोड़ आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ है। हत्या का मामला होने के कारण पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता आज अपनी टीम के साथ खुद मौके पर पहुंचे। हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

कोल्हुई थाना क्षेत्र के परासखाड़ गांव के बगल वाले नहर के साइफन में सोमवार को जिस नाबालिक बालिका का अर्धनगन शव बरामद हुआ, उसकी पहचान प्रेमशीला के रूप में हुई। मृतक के परिजन कोल्हुई थाना क्षेत्र के करुआवल गांव में तम्बू लगाकर रहते है। मृतक बालिका के भाई ने शव का शिनाख्त किया था,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। 

मौके के पास निरीक्षण में जुटी पुलिस टीम

बालिका की हत्या का मामला आने के बाद पुलिस ने बालिका के पिता चंद्रिका की तहरीर पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 302, 201 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने एसपी प्रदीप पहुंचे और उन्होंने कोल्हुई पुलिस को मामले में जल्द खुलासे के निर्देश भी दिए हैं।

No related posts found.