एसपी प्रदीप गुप्ता की सक्रियता से कोतवाली पर खुला जाम, जाम खुलने के बाद महराजगंज पहुँचे DIG राजेश डी. मोदक

महराजगंज के मासूम पीयूष गुप्ता अपहरण और हत्याकांड के बाद हुए धरने की स्थितियों पर DIG की SP के साथ इस समय बैठक जारी है। महराजगंज कांड की लखनऊ तक गूंज मची हुई है। फ़िलहाल SP प्रदीप गुप्ता की भाग-दौड़ के बाद कोतवाली के सामने मुख्य सड़क का जाम खुल गया है, जिससे प्रशासन ने राहत की साँस ली है।

Updated : 13 December 2020, 2:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: मासूम पीयूष गुप्ता की अपहरण के बाद हुई हत्या से आक्रोशित लोगों ने महराजगंज-फ़रेंदा मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया गया था। इसके साथ ही जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे।

एसपी प्रदीप गुप्ता की सक्रियता के बाद कोतवाली पर खुला जाम

फ़िलहाल SP प्रदीप गुप्ता की भाग-दौड़ के बाद कोतवाली के सामने मुख्य सड़क का जाम खुल गया है, जिससे प्रशासन ने राहत की साँस ली है। 6 साल के मासूम पीयूष गुप्ता अपहरण और हत्याकांड के बाद हुए धरने की स्थितियों पर अपहरण के घटना के बाद चार दिन की देरी से महराजगंज पहुंचे DIG ने पहले SP के साथ बैठक की।

खबर लिखे जाने तक डीआईजी बैठक के बाद कोतवाली पहुंचे हैं और यहां मासूम पीयूष के परिजनों से बात कर रहे हैं।