महराजगंज: एसपी ने सीओ और दरोगा को लगाई जोरदार फटकार, पुलिस महकमा भी सन्न, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने आज जिस तरह से एक सीओ और दरोगा को सख्ती के साथ फठकार लगाई, वह पूरे जिले के पुलिस महकमे के लिये एक नजीर बन गया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

एसपी प्रदीप गुप्ता
एसपी प्रदीप गुप्ता


महराजगंज: एसपी प्रदीप गुप्ता ने निचलौल के सीओ और दरोगा को आज जिस कदर फटकार लगाई, वह महराजगंज के पूरे पुलिस महकमे के लिये एक नजीर बन गया। एसपी ने फटकार लगाते हुए साफ किया कि किसी भी कीमत पर आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके बाद सीओ और दरोगा के होश ठिकाने आ गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एसपी की ताजा फटकार के यह मामला बीते महीने निचलौल के लेखपाल द्वारा ली गयी घूसकांड से जुड़ा हुआ है। रिश्वत लेते लेखपाल का यह वीडियो वायरल हुआ था। बताया जाता है कि लेखपाल ने खुन्नस खाकर पीड़ित और वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ ही सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करा दिया था।

अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे के बाबत पीड़ित एसपी दरबार में पहुंचा था और पुलिस कप्तान को आपबीती सुनाई थी। कप्तान ने तब इस मामले में निष्पक्ष  जांच का आदेश देते हुए निचलौल सीओ देवेन्द कुमार को जरूरी कार्रवाई के निर्देश जारी किये थे। बताया जाता है कि उसके बाद भी सीओ ने इस मामले में लापरवाही दिखाई। मामले में विवेचना कर रहे दरोगा जितेंद्र यादव भी लगातार पीड़ित के ऊपर जमानत कराने को दबाव बनाने लगे।

सीओ की लापरवाही और दरोगा के दबाव से आजिज आकर आज पीड़ित सतीश यादव और जितेंद्र यादव फिर एसपी प्रदीप गुप्ता से मिले और मामले की शिकायत की। एसपी ने तत्तकाल निचलौल सीओ देवेंद्र कुमार को फोन किया और जमकर फटकार लगाई। एसपी ने साफ बोला कि जो आदेश दिया जाता है, उसको देखते नही हो क्या? एक तो जिसने घूस लेने का वीडियो बनाया उसके खिलाफ आपने मुकदमा दर्ज कराया और अब जमानत करवाने का दबाव डाल रहे हो। 

एसपी ने मामले में तुरंत जरूरी कार्रवाई और जांच के आदेश देते हुए कहा कि आगे से आदेशों का उल्लघंन भारी पड़ सकता है। बताया जाता है कि एसपी की इस फटकार से पूरे पुलिस महकमा सकते में आ गया है। यह सभी पुलिस अफसरों और कर्मचारियों के एक नजीर जैसा बन गया है। 










संबंधित समाचार