महराजगंज: थाने में नाबालिग पर थर्ड डिग्री, एसपी ने चौकी इंचार्ज को किया निलंबित

डीएन संवाददाता

चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक नाबालिग को चौकी इंचार्ज ने गाली देते हुए लात और डंडों से पीटा। चौकी इंचार्ज द्वारा नाबालिग के पैरों पर लकड़ी का बेलन रखकर चलाने का भी आरोप है। चौकी इंचार्ज की इन करतूतों का वीडियो क्षेत्र में वायरल हो गया था, जिसके खिलाफ एसपी ने कड़ी कार्यवाही की है।



महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक नाबालिग के खिलाफ थर्ड डिग्री का इस्लेमाल करने पर एसपी आरपी सिंह ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। चौकी इंचार्ज के खिलाफ थाने में नाबालिग की निर्मम पिटाई करने की गंभीर शिकायत के बाद एसपी ने यह कड़ी कार्यवाही की।

 

जानकारी के मुताबिक पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उध्का में एक महिला के घर हुई चोरी के आरोप में गिरफ्तार इस नाबालिग को चौकी इंचार्ज केएन शाही ने पुलिस चौकी में गाली देते हुए लात और डंडों से पीटा। चौकी इंचार्ज पर नाबालिग के पैरों में लकड़ी का बेलन रख कर चलाने का भी आरोप है। चौकी इंचार्ज की इन करतूतों का वीडियो क्षेत्र में वायरल हो गया था। 

महराजगंज के पुलिस अधिक्षक आर.पी. सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज केएन शाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और इस मामले के जाँच का आदेश दे दिये है।
 










संबंधित समाचार