महराजगंज की एक और बेटी ने किया कमाल, UP PCS में चयनित हुई श्वेता गुप्ता, जानिये उनकी सफलता का राज

महराजगंज की होनहार बेटी श्वेता गुप्ता ने UP PCS 2018 में सफलता हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। उसकी सफलता से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये, श्वेता की सफलता का राज..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2020, 3:56 PM IST
google-preferred

महराजगंज: महराजगंज की बेटी श्वेता गुप्ता ने जो कमाल कर दिखाया, उसका सपना अक्सर हर कोई युवा देखता है, लेकिन सपने को साकार करने हर के बस की बात नहीं। लेकिन कड़ी मेहनत, सकारात्मक नजरिया, लक्ष्य के प्रति दृढ निश्चिय और कभी हार न मानने वाला जज्बा यदि हर किसी के अंदर हो तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है। इसी तरह के मूल मंत्रों को लेकर ही श्वेता गुप्ता ने सफलता का वो मुकाम हासिल किया, जिससे हर युवा प्रेरणा ले सकता है।  

जिले के बृजमनगंज कस्बे की रहने वाली होनहार बेटी श्वेता गुप्ता ने UP PCS-2018 में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने सपनों को साकार किया बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन भी कर दिया है। यूपी पीसीएस में श्वेता के चयनित होने की खबर के बाद से पूरे नगर में हर्ष का माहौल है।

श्वेता शुरू से ही मेधावी रही है और बचपन से ही पढ़ाई के प्रति उनकी दिलचस्पी ने आज उन्हें सफलता के मुकाम तक पहुंचा दिया। श्वेता ने साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं।

बृजमनगंज कस्बे के हाताबेला हरैया निवासी सुभाष गुप्ता की पुत्री श्वेता गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय साधुशरण परमेश्वरी देवी से हुईं। बचपन से श्वेता पढाई में तेज व होनहार थी। प्राइमरी के बाद उसने जूनियर से इंटरमीडिएट तक की पढाई नवोदय विद्यालय धनेवा धनई महराजगंज से पूरी की। उसके बाद उसने स्नातक की डिग्री लार्ड कृष्णा डिग्री कालेज भगतपुर बृजमनगंज से पूरी की। स्नातक तक की पढाई पूरी करने के बाद श्वेता सन् 2013 मे सिविल सर्विसेज की तैयारी करने दिल्ली चली गयी। 

श्वेता का चयन UPPCS-2017 में भी हुआ, तब वह पैसेंजर एण्ड गुड टैक्स आफिसर (यात्री एवं मालकर अधिकारी) के पद पर चयनित हुई। लेकिन अच्छी रैंकिंग पाने के लिये उसने अपनी तैयारी जारी रखी। इस बार UP PCS-2018  मेंस में चुनी गयी श्वेता शानदार प्रदर्शन किया है। 

इस सफलता के बाद श्वेता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गांव-घर से लेकर दिल्ली तक के यार-दोस्त श्वेता की इस असाधारण सफलता से खुश हैं और उसे बधाई दे रहे हैं। पूरा परिवार में खुशी का माहौल है और हर जनपदवासी भी उसकी सफलता पर नाज कर रहा है।