Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज की बड़ी खबर: श्रवण पटेल ने बसपा छोड़ी, अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर सपा में हुए शामिल

महराजगंज जिले के राजनीतिक हलके से एक बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल की मौजूदगी में बसपा के वरिष्ठ नेता श्रवण पटेल ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज की बड़ी खबर: श्रवण पटेल ने बसपा छोड़ी, अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर सपा में हुए शामिल

लखनऊ: पिछले निकाय चुनाव में कांटे के मुकाबले में बेहद कम अंतर से महराजगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव हारने वाले बसपा के पूर्व प्रत्याशी श्रवण पटेल ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

सिसवा विधानसभा सीट से सपा के पूर्व प्रत्याशी और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल की मौजूदगी में श्रवण पटेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सिसवा विधानसभा के पूर्व चुनाव प्रभारी सुनील सिंह भी मौजूद रहे। 

श्रवण पटेल 2007 से बसपा में विभिन्न पदों पर सक्रिय थे। वे बसपा के गोरखपुर मंडल के कोआर्डिनेटर रह चुके हैं। इसके अलावा वर्तमान में भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष हैं तथा पंचशील सभा के संरक्षक हैं। 

सपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्रवण पटेल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोक कल्याण के विचारों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं, जातिगत जनगणना वर्तमान समय की मांग है। इसी से पिछड़ों और दलितों का समान विकास संभव है, वे इसको लेकर क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलायेंगे।

श्रवण पटेल ने कहा कि महराजगंज जिले में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए वे पूरे जी-जान से कार्य करेंगे।

Exit mobile version